• Chhattisgarh
  • रायपुर में पुलिस जवान ने की खुदकुशी, ट्रेन से कटकर दी जान, दो टुकड़ों में मिली लाश

रायपुर में पुलिस जवान ने की खुदकुशी, ट्रेन से कटकर दी जान, दो टुकड़ों में मिली लाश

3 months ago
32

रायपुर। राजधानी रायपुर के माना में चौथी बटालियन के सीएएफ का जवान गंगाराम ध्रुव ने खुदकुशी कर ली है, बताया जा रहा है कि पुलिस जवान ने कल देर रात माढ़र इलाके में ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। फिलहाल मौत के कारणों का पुलिस पतासाजी कर रही है। पुलिस खुदकशी का पंचनामा कर उसकी बॉडी उनके गृह ग्राम भेजा दिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक जवान मूलत: बिलासपुर का रहने वाला था। वे यहां माना में किराये के मकान रहता था।कल डयूटी करने के बाद रात 8 बजे घर से निकला था। जिसके बाद वो वापस नही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ट्रेन से कटकर अपनी जान दी है। सूचना मिलते हु मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से एक पहचान पत्र मिला है, जिससे उसकी पहचान माना चौथी बटालियन का सीएएफ का जवान गंगाराम ध्रुव होना पाया गया जो टिफ़िन वितरण करने वाला गाड़ी चलाता था। पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल उनके परिजनों व माना चौथी बटालियन को दी। फिलहाल मौत के कारणों का पुलिस पतासाजी कर रही है। पुलिस खुदकशी का पंचनामा कर उसकी बॉडी उनके गृह ग्राम भेजा दिया है।

Social Share

Advertisement