• Chhattisgarh
  • निकाय चुनाव के बाद CM विष्णुदेव साय और मंत्रीगण करेंगे कुंभ स्नान, तय हुआ कार्यक्रम

निकाय चुनाव के बाद CM विष्णुदेव साय और मंत्रीगण करेंगे कुंभ स्नान, तय हुआ कार्यक्रम

3 months ago
36

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 13 फरवरी को प्रयागराज में कुंभ स्नान करेंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने इस यात्रा को लेकर चर्चा की थी, जिसके बाद यह कार्यक्रम तय हुआ।

सूत्रों के मुताबिक, सभी मंत्रीगण विशेष विमान से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। इस दौरान संगठन के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी भी यात्रा में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले, मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे।

 

Social Share

Advertisement