• Chhattisgarh
  • महात्मा गांधी पुण्यतिथि: मुख्यमंत्री साय ने बापू को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके जीवन मूल्य और आदर्श सदैव हमारा मार्ग दर्शन करते रहेंगे

महात्मा गांधी पुण्यतिथि: मुख्यमंत्री साय ने बापू को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके जीवन मूल्य और आदर्श सदैव हमारा मार्ग दर्शन करते रहेंगे

3 months ago
26

रायपुर. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की है. उन्होंने राजधानी स्थित सीएम हाउस में बापू के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा की और उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों को याद किया है.

मुख्यमंत्री साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि आज निवास में पूज्य बापू महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर पुष्पार्चन और पूजन कर विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं सादर नमन किया. सत्य, अहिंसा और शांति का संदेश देने वाले गांधी जी के जीवन मूल्य एवं आदर्श सदैव हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे. इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय जी एवं प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के जी उपस्थित रहे.

 

Social Share

Advertisement