• Chhattisgarh
  • एसीबी ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ा, सीमांकन के एवज में किसान से ले रहा था 30 हजार की घूस…

एसीबी ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ा, सीमांकन के एवज में किसान से ले रहा था 30 हजार की घूस…

3 months ago
29

 सक्ती। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सक्ती जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को 30 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े सीमांकन के एवज में किसान से जमीन सीमांकन के एवज में एक लाख रुपए की मांग की थी, जिसकी दूसरी किस्त लेते समय धरा गया.

एसीबी की कार्रवाई की जद में आया आरआई बद्री नारायण जांगड़े सक्ती जिले के हसौद तहसील अंतर्गत आने वाले राजस्व मंड़ल कुटराबोर में पदस्थ है. हसौद तहसील अंतर्गत भातमाहुल निवासी भरत लाल चंद्रा ने अपने जमीन की सीमांकन के लिए आवेदन दिया था, जिसके लिए आरआई ने एक लाख रुपए की मांग की थी.

किसान पहली किस्त के तौर पर पचास हजार रुपए का भुगतान कर चुका था, जिसके बाद शेष पचास हजार के लिए आरआई किसान पर लगातार दबाव बना रहा था. परेशान किसान ने एसीबी से शिकायत की. जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद आरआई को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया गया.

तय प्लान के तहत किसान को कैमिकल लगे नोट के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा गया. सादे लिबास में एसीबी की टीम भी कार्यालय के आसपास में मौजूद रही. जैसे ही आरआई ने 30 हजार रुपए लिए, एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया. जांच की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया.

 

Social Share

Advertisement