2 days ago
10

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और जशपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 10.45 बजे रायपुर के अवंती बिहार स्थित अटल चौक में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद सीएम साय सुअभ 11.15 बजे रायपुर के बोरियाकला स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे.

इसके बाद वे दोपहर 12 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के सराईटोली पहुंचेंगे और वहां अटल चौक के पास मंडी मैदान में अटल सुशासन चौपाल में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय अपरान्ह 2.45 बजे सराईटोली से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.05 बजे कुनकुरी विकासखंड के सलियाटोली पहुंचेंगे और वहां स्टेडियम में अटल सुशासन समारोह में शामिल होंगे. इस अवसर पर वे विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. साथ ही देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में शामिल होंगे. CM साय शाम 4.05 बजे सलियाटोली से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 4.15 बजे कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बगिया पहुंचेंगे. वहीं मुख्यमंत्री बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे.

CM साय जशपुर जिले में 355.26 करोड़ रूपए के कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस, सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर को जशपुर जिले में लगभग 355.26 करोड़ रूपए की लागत के 128 निर्माण कार्याे का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इनमें 65.94 करोड़ की लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण और 289.32 करोड़ की लागत के 95 कार्यों का भूमिपूजन होगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री साय विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत सामग्री, उपकरण और प्रशस्ति पत्र वितरण करेंगे.

प्रयागराज कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है, प्रयागराज कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों संचालित होंगे. विशाखापट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखापट्टनम और विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. दपूमरे के रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रा रोड, अनूपपुर शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों से होकर ट्रेन गुजरेगी. ये ट्रेनें 9, 16, 23 जनवरी और 6, 20, 27 फरवरी को चलेगी.

24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन

राजधानी रायपुर में 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 दिसंबर को साइंस कॉलेज मैदान में होगा. इसमें अण्डमान, मणिपुर, पंजाब सहित देश भर के विभिन्न प्रांतों और पड़ोसी देश नेपाल से लगभग 800 खिलाड़ी प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया.

नवा रायपुर में बनेगी मेडिसिटी

छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में पहचान मिलेगी. नवा रायपुर अटल नगर के 200 एकड़ क्षेत्र में आधुनिक सुविधा युक्त मेडिसिटी बनाने का प्रस्ताव है. 200 एकड़ में मेडिसिटी विकसित की जाएगी. नवा रायपुर के सेक्टर 37 में भूमि का चिन्हांकन किया गया है.प्रोजेक्ट में निजी निवेश की सहायता से लगभग 5,000 बिस्तर क्षमता की स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा. सुविधायुक्त मेडिसिटी से छत्तीसगढ़ ही नहीं निकटवर्ती राज्यों के नागरिकों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी.

Social Share

Advertisement