• Chhattisgarh
  • सदन में जोर शोर से गूंजा प्रधानमंत्री सड़क योजना में भ्रष्टाचार का मामला, मंत्री शर्मा ने तत्काल एक्शन लेते हुए दो अधिकारियों के खिलाफ जांच, एक को निलंबित और ठेकेदार पर FIR की घोषणा की

सदन में जोर शोर से गूंजा प्रधानमंत्री सड़क योजना में भ्रष्टाचार का मामला, मंत्री शर्मा ने तत्काल एक्शन लेते हुए दो अधिकारियों के खिलाफ जांच, एक को निलंबित और ठेकेदार पर FIR की घोषणा की

4 days ago
7

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज दंतेवाडा जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना में भ्रष्टाचार का मामला जोर शोर से उठा। सत्ता पक्ष के विधायक ने इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय मंत्री विजय शर्मा ने दो अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच, एक का निलंबन और संबंधित ठेकेदार पर एफ आई आर करने की घोषणा सदन में की।

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कि दंतेवाडा जिले में डीएमएफ फंड से स्वीकृत प्रधानमंत्री सड़क के लिए टेंडर कब और कितने का बुलाया गया, किस ठेकेदार ने काम किया। इस सड़क में अनियमितता की कितनी शिकायतें मिली और उस पर क्या कार्रवाई की गई।

जवाब में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि 2.18 करोड़ की ये सड़क बनी थी जिसमें अनियमितता की शिकायत पर जिला स्तर की टीम बनाकर जांच की गई। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर ठेकेदार से जुर्माना वसूला गया था। कुछ अफसरों के खिलाफ जांच चल रही है। भाजपा विधायक ने इस ठेके में स्थानीय कांग्रेस नेता की भूमिका बताते हुए उस पर कार्रवाई की मांग की। इस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तत्कालीन दो ई ई के खिलाफ विभागीय जांच, एक सब इंजीनियर का निलंबन और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर कराने की घोषणा सदन में की। इसके लिए भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मंत्री को धन्यवाद दिया।

 

 

Social Share

Advertisement