• Chhattisgarh
  • देहली खालसा वारियर्स व चंडीगढ़ सिंग्स के बीच होगा फाइनल मुकाबला

देहली खालसा वारियर्स व चंडीगढ़ सिंग्स के बीच होगा फाइनल मुकाबला

1 week ago
15

16 वीं सिक्ख लीग प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट, मैच रविवार को सुबह 11 बजे से

रायपुर। रविवार को राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस क्रिकेट ग्राउंड में 16 वीं सिक्ख लीग प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच देहली खालसा वारियर्स व चंडीगढ़ सिंग्स के बीच सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। इसके मुख्य अतिथि समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया होंगे। शनिवार को टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मैच देहली खालसा वारियर्स व शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन के बीच खेला गया जिसमें देहली खालसा वारियर्स ने 15 रनों से जीत दर्ज की। इमप्रीत ने शानदार 65 रन (50 गेंद) की नाट आउट पारी खेली। इसलिए मैन ऑफ द मैच चुने गए। दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा जब सिमरन रायल किंग्स के बनाए गए 147 रन का स्कोर पार करने में चंडीगढ़ सिंग्स को आखिरी गेंद तक खेलना पड़ा तब कहीं जाकर वे 3 विकेट से जीत कर फाइनलिस्ट बन पाये। इसी टीम के जोबनप्रीत सिंग मैन ऑफ द मैच रहे।
पहले सेमीफाइनल में देहली खालसा वारियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाये। हालांकि दोनों ओपनर बल्लेबाज 0-0 रन बनाकर आउट हो गए तो टीम संकट में आ गई लेकिन लेकिन इसके बाद दिलजोत 28 रन व इमप्रीत 65 रन ने टीम को संभाल लिया. इसके बाद जसकरण वीर ने 14 गेंद में 22 रन का बहुमूल्य योगदान देकर अपनी टीम के स्कोर को 153 रन तक पहुंचाने में सफल रहे। शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन की ओर से रणदीप ने 25 रन देकर 3 व सनप्रीत ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके बाद खेलने उतरी शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन मध्यमक्रम के बल्लेबाज लडखड़़ा गए। पहले के तीन बल्लेबाज राजबीर ने 12,मनदीप ने 22 व सनप्रीत ने 37 रन बनाकर मजबूत शुरुआत दी। लेकिन बाद के तीन बल्लेबाज सस्ते में चलता हो गए। विरेन्द्र सिंग ने फिर से 15 गेंद में 29 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन आखिरी के बल्लेबाज साथ भी नहीं दे पाये और तब तक निर्धारित 20 ओवर भी पूरे हो गए। आखिरकार 8 विकेट खोकर वे 137 रन ही बना पाये और टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इंदरप्रीत, शहबाज गिल व प्रभजोत सिंग को 2-2 विकेट मिले। देहली खालसा वारियर्स को मैन ऑफ मैच चुना गया। इस मैच के अतिथि थे नमित जैन, जीएस बांबरा, मनमोहन सिंग चावला, सोनू सलूजा।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए सिमरन रायल किंग्स नागपुर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाये जिसमें ओपनर बावेजा जगदीप के शानदार 60 रन (56 गेंद) रहे। हनी ने 18 व कैफी ने 19 रन बनाये। इस स्कोर में 17 रन अतिरिक्त भी शामिल है। चंडीगढ़ की ओर से जोबनप्रीत व हरप्रीत ने 2-2 विकेट लिए। चंडीगढ़ सिंग्स के पूर्व प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा था कि मैच आसानी से जीत लेंगे लेकिन आखिरी गेंद पर जाकर उन्हे जीत मिल पायी। ओपनर मनिंदर ने 33 व पुनीत ने 28 रन के साथ अच्छी शुरुआत दी। इसप्रीत ने 38 व श्रेष्ठजोत सिंग ने 18 रन बनाकर इसे आगे बढ़ाया लेकिन बाद के बल्लेबाज लडखड़़ा गए और जब 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए आखिरी गेंद तक खेलना पड़ा। हालांकि इस टीम को भी 15 अतिरिक्त रन मिले। भगत सिंग ने 26 रन देकर 3 सबसे ज्यादा विकेट लिए। फाइनल मैच देहली खालसा वारियर्स व चंडीगढ़ सिंग्स के बीच खेला जाएगा।

Social Share

Advertisement