- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मेकाहारा की लापरवाही मरीज परिजन परेशान, अपनो का शव लेने भटक रहे लोग – संजीव अग्रवाल
मेकाहारा की लापरवाही मरीज परिजन परेशान, अपनो का शव लेने भटक रहे लोग – संजीव अग्रवाल
रायपुर, 18 सितंबर 2020 / आरटीआई कार्यकर्ता और काँग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने कहा है कि आज सुबह से रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर सरकारी अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन के मनमानी के कारण जनता नाहक ही परेशान हो रही है क्योंकि जहां एक तरफ कोविड-19 के कारण लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर आम बीमारियों से ग्रस्त लोग भी बहुत ही परेशानी में हैं और इससे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो गई है जिनके परिजनों की मृत्यु होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन से उन्हें अपने परिजनों और रिश्तेदारों की लाशें नहीं मिल पा रही हैं। आम बीमारियों से मरने वाले लोगों की डेड बॉडी भी अस्पताल प्रबंधन उनके परिजनों को नहीं दे रहा है, जिसके कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।
संजीव अग्रवाल ने मीडिया से गुज़ारिश की है कि ऐसे लोगों के कुकृत्यों को उजागर करें और संबंधित विभाग के अधिकारी सचिव प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से अपील की है कि ऐसी महामारी में जब लोग बहुत परेशान हैं तो कम से कम इंसान अपने रिश्तेदार का पार्थिव शरीर भी लेने में तो असमर्थ हो।