• Chhattisgarh
  • 9 करोड़ रुपए का गबन करने वाला SDM पुलिस के हत्थे चढ़ा, ऐसे हुआ था घोटाला

9 करोड़ रुपए का गबन करने वाला SDM पुलिस के हत्थे चढ़ा, ऐसे हुआ था घोटाला

2 weeks ago
12

 

संजय कुमार ग्रायकर ने जल संसाधन विभाग रामानुजगंज में एसडीओ के पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर शासकीय राशि का गबन किया था. रामानुजगंज पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि करोड़ों रुपए के गबन का आरोपी संजय ग्रायकर रायगढ़ में छिपकर रह रहा है. जिसके बाद रामानुजगंज पुलिस टीम रायगढ़ पहुंची और आरोपी एसडीओ को गिरफ्तार किया.

बलरामपुर (Balrampur) जिले में पुलिस (CG Police) ने पिछले 1 साल से शासकीय दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा (Fake Document) कर 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का गबन करने के मामले में तत्कालीन जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) क्रमांक 2 रामानुजगंज के एसडीओ (SDO) व प्रभारी कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, आरोपी धोखाधड़ी के घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसे एक साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला?

ये पूरा मामला जिले की रामानुजगंज में संचालित जल संसाधन विभाग क्रमांक 2 का है, जहां साल 2023 में कार्यपालन अभियंता एनसी सिंह ने रामानुजगंज थाना पहुंचकर लिखित आवेदन के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी थी कि तत्कालीन एसडीओ व प्रभारी कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर उनके अनुपस्थिति में भू अर्जन की शासकीय राशि को अपने विभाग के ही सहकर्मी कर्मचारियों के सहयोग से करीब 8 करोड़ 87 लाख 54 हजार 524 रुपए को सरकारी दस्तावेजों में कूट रचना कर अपने निजी संबंधियों एवं ठेकेदारों को बगैर कार्य किया भुगतान किया गया है.

इस शिकायत के बाद पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही थी, जांच के उपरांत सरकारी दस्तावेजों में धोखाधड़ी की बात सही पाई गई, तब से आरोपी एसडीओ व प्रभारी तत्कालीन कार्यपालन अभियंता फरार चल रहे थे, जिसे पुलिस पिछले एक साल से तलाश कर रही थी.
Social Share

Advertisement