• Chhattisgarh
  • गौरी शंकर जुट मिल्स के द्वारा आपूर्ति किये गये बारदानों के गुणवत्ता की जाँच कराई जानी चाहिए – डॉ महंत

गौरी शंकर जुट मिल्स के द्वारा आपूर्ति किये गये बारदानों के गुणवत्ता की जाँच कराई जानी चाहिए – डॉ महंत

2 weeks ago
46

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भाठापारा तरेंगा, धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण।

निरीक्षण के दौरान कुल 410 किसानो से 17729 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी थी, इसमें से मात्रा 1260 क्विंटल धान ही संग्रहण केंद्र गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा धान खरीदी से हो रही किसानो को समस्या एवं नुकसान का जायजा लेने नवीन धान खरीदी केंद्र मर्राकोना, तरेंगा सोसायटी जिला बलौदाबाजार भाटापारा में निरीक्षण किया।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, किसानो को केवल समर्थन मूल्य की दर से ही भुगतान किया जा रहा है मोदी के गारंटी के अनुरूप 3100 रू. प्रति क्विंटल की दर से एकमुश्त भुगतान नहीं किया जा रहा है अंतर की राशि की भुगतान कब तक किया जायेगा यह भी किसानो को नहीं बताया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, धान खरीदी केन्द्रो पर मात्रा एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन होने के कारण किसानो को बहुत दिनो बाद की टोकन दिया जा रहा था जिसे लेकर किसानो में बहुत असंतोस है, यदि धान का उठाव कस्टम मिलर्स या और विपण़न संघ द्वारा शीघ्र नहीं किया गया तो खरीदी केंद्र में स्थानाभाव के कारण खरीदी बंद होने की स्थिति आ सकती है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, सर्वाधिक गंभीर अनियमितता यह पायी गयी की केंद्र में जो नए बारदाने उपलब्ध थे, उनमे से अनेक बारदाने का वजन करवाने पर पाया गया की कोई भी नया बारदाना 480 ग्राम से अधिक वजन का नहीं पाया गया। भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्पेसिफिकेशन के अनुसार नए बारदाने का औसत वजन 580 ग्राम प्रति बारदाना होना चाहिए इसमें 8 प्रतिषत अधिक तथा 6 प्रतिषत कम वजन तक का विचलन मान्य है परन्तु 480 ग्राम वजन का आशय है की वजन में कमी 17 प्रतिषत है वजन 6 प्रतिषत से अधिक कम होने पर बारदाना अमानक के श्रेणी में आता है और अमानक बारदाना का उपयोग धान भरने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। बारदानों पर निर्माता कंपनी बतौर श्री गौरी शंकर जूट मिल का नाम पाया गया यह कंपनी पश्चिम बंगाल की है इस कंपनी के बारदाने अमानक होने के बावजूद छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा धान खरीदी केन्द्रो को आपूर्ति करना भारत सरकार के निर्देशों का स्पष्ट उलंघ्घन है बारदानों का वजन कम होने के कारण किसानो से प्रत्येक बारदाना में 100 ग्राम धान अधिक लिया जाना पाया गया खरीदी केंद्र पर उपस्थित प्रभारी प्रबंधक के द्वारा अमानक बारदाना के उपयोग के सम्बन्ध में कोई भी स्पस्टीकरण नहीं दिया जा सका।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, समूचे प्रदेश में श्री गौरी शंकर जुट मिल्स के द्वारा आपूर्ति किये गये बारदानों के गुणवत्ता की जाँच कराई जानी चाहिए, और इस जूट मिल के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए सक्षम अधिकारियां को अभ्यावेदन शिकायत तत्काल भेजा जाना चाहिए, साथ ही अमानक बारदानों का धान या चावल के लिए उपयोग करना सख्ती पूर्वक बंद किया जाना चाहिए।

इस दौरान भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव , सुनील महेश्वरी , हितेंद्र ठाकुर, सुशील शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Social Share

Advertisement