ताजा खबरें
  • Chhattisgarh
  • बस्तर ओलंपिक्स के समापन पर शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया न्यौता

बस्तर ओलंपिक्स के समापन पर शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया न्यौता

4 months ago
22

 

रायपुर। बस्तर ओलंपिक्स के समापन समारोह में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

दिल्ली और महाराष्ट्र दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा में नक्सली हमले में जवान के शहीद होने और भाजपा सरपंच को मारे जाने पर कहा कि मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है, जिसकी वजह से नक्सलियों में बौखलाहट है.

वहीं सरकार के गठन को 13 दिसंबर को एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार के गठन को एक साल पूरे होंगे. जो काम जनता के लिए किए हैं, उसकी रिपोर्ट जनता को सौंपेंगे.

Social Share

Advertisement