• Chhattisgarh
  • गृहमंत्री अमित शाह के साथ CM , डिप्टी सीएम की हुई मीटिंग, नक्सलवाद के खात्में की फिर बनी योजना

गृहमंत्री अमित शाह के साथ CM , डिप्टी सीएम की हुई मीटिंग, नक्सलवाद के खात्में की फिर बनी योजना

3 weeks ago
14

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. नक्सलवाद के खात्में के लिए नई योजनाएं भी सरकार बना रही है. इस बीच एक बार फिर से प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा की दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक मीटिंग हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को बस्तर ओलंपिक के समापन और पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया. इसके अलावा प्रदेश के अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

CM ने दी ये जानकारी

मुख्यमंत्री ने राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों की हालिया उपलब्धियों और बस्तर संभाग में चलाए जा रहे विकास कामों के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री को बताया.  मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य सुविधाओं और रोजगार के लिए किए गए प्रयासों ने स्थानीय जनता का भरोसा जीता है, जिससे माओवादी प्रभाव कमजोर हुआ है.

राज्य सरकार और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों के कारण बस्तर क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाकों में घटनाओं में तेजी से कमीं आई है.

सरकार के प्रयासों से बस्तर अब नक्सल मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. सुरक्षा बल लगातार प्रभावी अभियान चला रहे हैं, और विकास कार्यों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को ये भी बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और नक्सल प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है.

ओलंपिक में 1.65 लाख से ज्यादा युवाओं ने लिया है हिस्सा

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को बस्तर ओलंपिक के महत्व और राज्य में इसके प्रभावों के बारे में भी अवगत कराया. उन्होंने बताया कि यह आयोजन युवाओं को खेलों के माध्यम से जोड़ते हुए शांति और विकास की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है. अब तक इस ओलंपिक में 1.65 लाख से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बस्तर ओलंपिक में हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और वॉलीबॉल समेत 11 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है, जो युवाओं को एकजुटता, सकारात्मकता और सामुदायिक भावना से जोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की एक नई लहर का प्रतीक है.

 

Social Share

Advertisement