ताजा खबरें
  • Chhattisgarh
  • पूर्व सीएम बघेल ने साय सरकार को घेरा, धान खरीदी, आंगनबाड़ी केंद्र में रेडी टू ईट व्यवस्था, सड़क निर्माण सहित इन कार्यों में लगाया लापरवाही का आरोप

पूर्व सीएम बघेल ने साय सरकार को घेरा, धान खरीदी, आंगनबाड़ी केंद्र में रेडी टू ईट व्यवस्था, सड़क निर्माण सहित इन कार्यों में लगाया लापरवाही का आरोप

4 months ago
22

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार में विभागों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और निर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद हितग्राही लाभ से वंचित हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश की सरकार को घेरते हुए कहा कि छग में विष्णु देव साय सरकार में अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिल रहा है। साय सरकार में छग में सभी शासकीय योजनाओं और विकास कार्यों में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है।

उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में किसानों की फसलें नहीं खरीदी जा रहीं है। वहीं, ऑनलाइन टोकन व्यवस्था में कंप्यूटर ऑपरेटरों को 30 घंटे तक काम करना पड़ रहा है, जिसके चलते सिस्टम बार-बार फेल हो रहा है। डबल इंजन के सरकार के दावे भी हवा में लगते हैं, बरदाना की कमी होने से किसानों को 18 रुपए की चीजें अब 30 से 35 रुपए में बेची जा रही हैं। किसानों की धान खरीदी में भी लापरवाही बरती जा रही है। साथ ही राइस मिलर्स का पिछले साल से कस्टम मिलिंग का भुगतान रुका हुआ है। जिससे खरीदी केन्द्रों में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इस सरकार में अभी तक नए निर्माण कार्यों को लेकर PWD विभाग एक भी नई सड़क का निर्माण शुरू नहीं कर पाया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में ‘रेडी टू ईट’ की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे बच्चों का पोषण प्रभावित हो रहा है।

 

Social Share

Advertisement