• Chhattisgarh
  • भाजपा के विजय पर्व पर सियासत : डिप्टी सीएम साव बोले – विष्णु के सुशासन में तेजी से हो रहे विकास कार्य, PCC चीफ बैज ने कहा – हर मामले में सरकार विफल

भाजपा के विजय पर्व पर सियासत : डिप्टी सीएम साव बोले – विष्णु के सुशासन में तेजी से हो रहे विकास कार्य, PCC चीफ बैज ने कहा – हर मामले में सरकार विफल

5 months ago
25

रायपुर. साय सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार विजय पर्व मनाने जा रही है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, एक साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा. मोदी की गारंटी की दिशा में कदम उठाए गए. असंभव सा काम भी विष्णु के सुशासन में हुए हैं. गांव और शहर के अवरुद्ध हुए विकास को फिर गति मिली है. हमने बनाया था और हम ही संवारने का काम कर रहे हैं. 13 दिसंबर को एक साल पूरा होने जा रहा है. इधर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए विजय पर्व को शर्मनाक बताया है.

Social Share

Advertisement