- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छग शासन ने जारी की एल्डरमेनों की सूची
छग शासन ने जारी की एल्डरमेनों की सूची
5 years ago
301
0
पितृ पक्ष समाप्त होते ही छग शासन की नियुक्तियों का दौर शुरू, जल्द ही आएगी निगम मण्डल की अगली सूची
रायपुर, 17 सितंबर 2020 / छत्तीसगढ़ सरकार ने बहुप्रतीक्षित एल्डरमेन की सुची राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है। ये एल्डरमेन नगर निगमों नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में नियुक्त होते हैं। प्रावधानों के अनुरूप इन्हे बहुत विशेष अधिकार नहीं होते लेकिन यह नियुक्तियाँ स्थानीय स्तर राजनैतिक प्रभाव को जरुर बताती हैं।
Advertisement



