- Home
- Chhattisgarh
- नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का दक्षिण विधानसभा में सघन जनसम्पर्क
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का दक्षिण विधानसभा में सघन जनसम्पर्क
रायपुर नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने दक्षिण विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए आज संतोषी नगर मोरेश्वर राव गदरे वार्ड, सुंदर नगर पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड. बैरन बाजार पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड में जनसंपर्क किया।
नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने अपने जनसंपर्क की शुरुवात मोरश्वर राव गदरे वार्ड के पार्षद कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनों से भेंट मुलाकात कर संबोधित किया।
पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में सुरेंद्र दुबे, राम मोहन तिवारी, नरेंद्र तिवारी, चंद्रशेखर नगर बौद्ध समाज, पूर्व पार्षद गोवर्धन शर्मा के अश्विनी नगर में जनसंपर्क किया।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा की दक्षिण विधानसभा में आपका आने वाला दिन अच्छा हो आप लोग के बच्चों का भविष्य कैसे सुधर सकता है ये हमें समझना होगा। पिछले तीन दिनों से मैं दक्षिण विधानसभा के विभिन्न वार्डों में घूम रहा हूँ, जो यहां नाली पानी बिजली सड़क की समस्या देख रहा हूं वह साबित करते हैं कि 35 साल में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने इस क्षेत्र का किस तरह विनाश किया है। कांग्रेस हमेशा से ही गरीब पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए काम करती आई है। परिवर्तन के लिए भाई आकाश शर्मा को अपना बहुमूल्य वोट दीजिए मैं भरोसा दिलाता हूं आपके मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने में हमेशा ही तत्पर रहेगा।
आज के जनसंपर्क कार्यक्रम में विधायक सावित्री मांडवी, विधायक फूल सिंह राठिया पूर्व सकुंतला साहू, पूर्व विधायक गुरमुख सिंग होरा, पूर्व महापौर सभापति प्रमोद दुबे, कांग्रेस विधायक दल के सचिव अमित पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, समीर पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास, पार्षद अमित दास, सुरेश उपाध्याय, दिलीप चौहान, रवि तिवारी बाकर अब्बास राजेंद्र जग्गी अमित नायडू राजू नायडू आसिफ भाई सैफुल्लाह अर्जुन वासवानी जीतू भारती नंदू छवलानी प्रदीप सियानी रिकी जुदानी है सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेस जन उपस्थित रहे।