• Chhattisgarh
  • देर रात कांग्रेस पार्षद के घर पर हमला, मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देर रात कांग्रेस पार्षद के घर पर हमला, मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 months ago
16

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम के कांग्रेस के पार्षद सतीश बारी के घर में रविवार की देर रात दो दर्जन युवकों ने हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की. इस दौरान सतीश बारी को चोटें भी आईं हैं. जिसके बाद देर रात रह-रहकर विवाद होता रहा. इस दौरान पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही अंबिकापुर के कोतवाली थाना में कांग्रेसियों का जमावड़ा देर रात तक रहा.

घर के बाहर मचाई तोड़फोड़

सोमवार की रात तकरीबन 9 बजे के आसपास अम्बिकापुर नगर निगम के कांग्रेस के पार्षद सतीश बारी के चांदनी चौक, मायापुर स्थित निवास में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा नकाबपोश युवकों ने अचानक हमला कर दिया. उस समय पार्षद अपने घर के बाहर खड़े थे. बदमाशों को देखते ही पार्षद ने अपनी जान बचाते हुए घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित युवकों ने घर के बाहर से दरवाजा खिड़की व वाहनों को तोड़-फोड़ कर दिया. युवकों का पूरा कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

पार्षद ने बताई ये वजह

इस पूरे मामले में पार्षद सतीश बारी ने बताया कि मोहल्ले के कुछ युवक शराब पीकर उसके घर के बाहर उसके साथ गाली-गलौच कर रहे थे. जिसका उन्होंने विरोध किया, तो उन्होंने उनके घर पर हमला कर दिया. पार्षद ने कहा कि अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म हो गया है, जिसके कारण ऐसी नौबत आ गई है.

पुलिस ने बिगड़ी स्थिति को संभाला

पार्षद के साथ मारपीट व उसके घर में हुए हमले के विरोध में सैकड़ों युवक एक राय होकर हमलावर युवकों के घर को घेर लिया. जिसके तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया और मौके से तितर-बितर किया गया. इस दौरान पुलिस के साथ ही कुछ लोग भीड़ गये जिससे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया. विवाद की स्थिति पुनः ना बने, इसके लिए पुलिस ने पूरे मोहल्ला में पुलिस के हथियार धारी जवान तैनात कर दिए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

कांग्रेसी पार्षद के घर में मारपीट व हमले की जानकारी मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेसी नेताओं की भीड़ अम्बिकापुर के कोतवाली थाने में जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पार्षद के घर में मारपीट व हमला करने वाले तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें हवालात में डाल दिया.

Social Share

Advertisement