• Chhattisgarh
  • हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह की मौत पर छत्‍तीसगढ़ में प्रदर्शन, रायपुर में शिया समुदाय ने निकाला कैंडल मार्च

हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह की मौत पर छत्‍तीसगढ़ में प्रदर्शन, रायपुर में शिया समुदाय ने निकाला कैंडल मार्च

3 months ago
14

रायपुर। राजधानी रायपुर में हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह की मौत पर शिया समुदाय ने कैंडल मार्च निकाल कर मातम मनाया। शिया समुदाय के लोगों ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ मातम में अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रखीं।

इजराइली हमले में नसरल्लाह की मौत पर शिया समुदाय से जुड़े लोगों ने इजराइल, अमेरिका और साउदी अरब के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च का आयोजन किया। कैंडल मार्च रात नौ बजे मोमिनपारा हैदरी मस्जिद से हुसैनी चौक तक निकाला गया।

कैंडल मार्च में बच्चे से लेकर बुजुर्ग अपनी हाथों में हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह के फोटो हाथ में रखे थे। कैंडल मार्च निकालने के बाद समाज से जुड़े लोगों ने मस्जिद में मजलीस (शोक) का आयोजन किया। समाज के लोगों ने मोमिनपारा में नसरल्लाह का एक बड़े पोस्टर भी लगाया। कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। समाज से जुड़े लोगों ने अमन कायम करने जल्द से जल्द युद्ध रोकने की बात कही।

Social Share

Advertisement