- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 30-40 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना, दोनों और से हो रही बमबारी
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 30-40 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना, दोनों और से हो रही बमबारी
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। मौके पर 30 से 40 नक्सलियों की मौजूदगी है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।
अब तक की जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत करकनगुड़ा के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में हो रही है। करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम एवं जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30-40 नक्सलियों की उपस्थित की सूचना है।
जिला पुलिस बल के साथ ही डीआईजी बस्तर फाईटर एवं 206 वाहिनी कोबरा की और से संयुक्त कार्यवाही की जा रही है।
सुकमा में जारी है नक्सली व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
जिले के चिंतागुफा थानाक्षेत्र के करकनगुड़ा इलाके में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़ हुई है। जिसमे दोनों और से भारी गोलीबारी चल रही है। मौके पर जवान तैनात है और सर्चिंग चल रही है।
जानकारी के मुताबिक सुबह जिले के चिंतागुफा थानाक्षेत्र के करकनगुड़ा के जगंलों में नक्सलियों के होने की जानकारी के बाद डीआरजी, कोबरा में जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। जवान उस इलाके में पहुँचे तो नक्सलियों की बटालियन के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। जिसमें दोनों और से भारी गोलीबारी हुई जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी।
दोनों और से हो रही बमबारी
नक्सलियों के बटालियन की और से बीजीएल दागे जा रहे है जिसका जवाब सुरक्षा बल के जवान भी दे रहे है। दोनों और से बमबारी हो रही है। जवान मौके पर डटे हुए है। जैसे ही मुठभेड़ खत्म होगी उसके बाद विस्तृत जानकारी अधिकारियों द्वारा दी जाएगी।