• Chhattisgarh
  • IPS अफसर पर गिरी निलंबन की गाज, इस आरोप में सरकार ने एडिशनल SP पर की कार्रवाई

IPS अफसर पर गिरी निलंबन की गाज, इस आरोप में सरकार ने एडिशनल SP पर की कार्रवाई

4 months ago
23

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहरीडीह में हुए आगजनी कांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को न्यायिक हिरासत में रखे गए आरोपी प्रशांत साहू की जेल में मौत के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस पर मारपीट के आरोप लगे. सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए जिले के एडिशनल एसपी आईपीएस विकास कुमार पर निलंबन की गाज गिरा दी. बताया जा रहा है कि पूरे मामले को ये अफसर ही लीड कर रहे थे.

परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप 

कवर्धा के लोहरीडीह में हुए आगजनी कांड और उप सरपंच की हत्या का मामला और भी ज़्यादा गर्म हो गया है.  हर दिन एक नए  मामले के बाद आग सुलगती जा रही है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इनमें से एक प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई इसके बाद हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए. कवर्धा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का गृहक्षेत्र है. ऐसे में वे खुद यहां पहुंचे. पहली कार्रवाई एएसपी पर कर दी.

डीजी भी पहुंचे जेल 

इधर डीजी जेल हिमांशु गुप्ता ने जेल का निरीक्षण कर जेल में बंद आरोपियों से बातचीत की. कई लोगों के साथ पुलिस की मारपीट की बात सामने आई है. गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी माना है कि ग्रामीणों के साथ पुलिस ने मारपीट की थी.

Social Share

Advertisement