• Chhattisgarh
  • ED अधिकारी बनकर रिटायर्ड कर्मचारी से लूट लिए ₹55 लाख, Cyber पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

ED अधिकारी बनकर रिटायर्ड कर्मचारी से लूट लिए ₹55 लाख, Cyber पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

4 months ago
17

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में साइबर सेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर साइबर थाना की टीम ने जिले में शासकीय रिटायर्ड कर्मचारी से लगभग 55 लाख रुपए की ठगी के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रिटायर्ड कर्मचारी जयसिंह चंदेल ने जून 2024 में इस ठगी की शिकायत करते हुए मामला दर्ज करवाया था. उन्होंने साइबर थाने में 55 लाख की ठगी का मामला दर्ज कराया था. उनकी शिकायत के बाद जिले की सायबर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर जांच में जुटी हुई थी. जिस पर अब बड़ी सफलता मिली है.

क्या था मामला?

सायबर ठगों ने खुद को ED का अधिकारी बता कर पीड़ित पर दबाव बनाया, फिर पॉर्न वीडियो अपलोड करने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में खाता संलिप्त होने का हवाला देकर पीड़ित से लगभग 55 लाख रुपए की ठगी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी खुद को ED अधिकारी बता कर पीड़ितों पर दबाव बनाते थे, फिर मामले को बड़ा रूप देने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग या पोर्नोग्राफी जैसे मामले में संलिप्तता बता कर पीड़ित को अपने झांसे में लेकर बड़ी रकम वसूली करते थे.

पुलिस ने ऐसे किया काम

जांच के दौरान, बिलासपुर साइबर थाने की टीम ने संदिग्ध बैंक खातों की पहचान की और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से तकनीकी जानकारी जुटाई. इसके आधार पर आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाकर, टीम ने हरियाणा और राजस्थान में सटीक लोकेशन पर छापेमारी की. इसके परिणामस्वरूप तीन आरोपियों, विजय (29),अमित (23) और निखिल (18) को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों ने पूछताछ के दौरान ठगी के आरोपों को स्वीकार किया.

आरोपियों से पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल वे ठगी करने के लिए करते थे. इन्हें न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया और आगे पूछताछ करते हुए आरोपियों के संबंध में अन्य जानकारी जुटा रही है.

Social Share

Advertisement