- Home
- Chhattisgarh
- पत्नी की तीर से हत्या करने के बाद पति ने खुद लगा ली फांसी
पत्नी की तीर से हत्या करने के बाद पति ने खुद लगा ली फांसी
4 months ago
12
0
कोरबा। श्यांग थाना अंतर्गत ठेंगरीमार गांव में जगन्नाथ मंझवार 37 वर्ष अपने परिवार के साथ रहता था। जगन्नाथ और उसकी पत्नी संतोषी मंझवार 35 वर्ष के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई शुरू हुई। पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता देख जगन्नाथ की मां पोते को लेकर घर से बाहर चली गई। उसके कुछ देर बाद जब आकर देखी तो उसके होश उड़ गए। घर में बेटे और बहू की लाश पड़ी हुई थी।
जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि पति-पत्नी की लाश एक ही कमरे में पड़ी हुई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पारिवारिक विवाद के चलते जगन्नाथ ने यह खौफनाक कदम उठाया । घटना स्थल से पुलिस ने खून से सने तीर-कमान बरामद किए हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि जगन्नाथ ने पत्नी की हत्या तीर से की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।