- Home
- Chhattisgarh
- ‘बीजेपी सरकार में प्रदेश में कानून का नहीं, जंगल राज कायम’, बढ़ रहे क्राइम को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना
‘बीजेपी सरकार में प्रदेश में कानून का नहीं, जंगल राज कायम’, बढ़ रहे क्राइम को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना
रायपुरः प्रदेश कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार में प्रदेश में कानून नहीं बल्कि जंगल राज कायम हो गया है। अपराधियों में कानून का भय नहीं दिख रहा हैं। अपराधी बेलगाम होकर क्राइम को अंजाम दे रहें हैं। अपराधी इतने बेखौफ होकर कानून को ठेंगा दिखा रहें हैं। छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मांब लिंचिंग की घटना बढ़ गई है। मंदिरहंसोद क्षेत्र में हुई मांब लिंचिंग की घटना के बाद सुकमा और कवर्धा में भीड़ तंत्र ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर लोगों की हत्या कर दी।
प्रदेश में क्राइम बढ़ता जा रहा है
राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड स्थित ऑन द रॉक्स डांस-बार में चाकूबाजी हो गई। नक्सली आम लोगो की हत्या कर रहे हैं। प्रदेश में रोज हत्या, रेप, गैंगरेप, अपहरण, लूट-डकैती जैसी घटनाएं हो रही है। मॉब लिंचिंग की घटना बढ़ रही है। शराब तस्करी, गांजा तस्करी, नशीली दवाईयां, जुआ और सट्टा जैसे अवैध काम खुलेआम हर पुलिस थाना क्षेत्र में चल रहा है।
गृहमंत्री के जिले में ही कानून की उड़ रही खिल्ली
ठाकुर ने कहा कि जब गृह मंत्री के गृह जिले कवर्धा में ही कानून का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है तो पूरे प्रदेश का तो भगवान मालिक है। भाजपा सरकार में पुलिस तंत्र का दुरुपयोग विपक्षी दल के नेताओं को डराने धमकाने और झूठे मामलों में फसाने तक सीमित हो गया है। लगातार हो रही अपराधी घटनाओं से आम जनता डरी हुई है। गृह मंत्री अपराधिक घटनाओं को रोकने में असफल हो गए हैं।
सीएम की कलेक्टर एसपी बैठक पर भी साधा निशाना
ठाकुर ने सीएम साय की एसपी-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था को लेकर सीएम दो दिन पहले कलेक्टर और एसपी कांफ्रेस किए लेकिन उसका असर दिख नहीं रहा हैं। गृह मंत्री से कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने पर वह पिछली सरकार के आपराधिक घटनाओं के फर्जी आंकड़े जारी कर देते हैं फिर वर्तमान में हो रही घटनाओं को कम बताकर अपनी पीठ थपथपाते हैं।