• Chhattisgarh
  • CM साय छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के बने नए अध्यक्ष, मुख्यमंत्री बोले- खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए राज्य सरकार करेगी हर संभव प्रयास

CM साय छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के बने नए अध्यक्ष, मुख्यमंत्री बोले- खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए राज्य सरकार करेगी हर संभव प्रयास

4 months ago
13

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आज छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया है. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित आर्चरी एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि “यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि आपने सर्वसम्मति से मुझे आर्चरी एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना. इसके लिए मैं सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं.” आर्चरी एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनके खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Social Share

Advertisement