- Home
- Chhattisgarh
- टीकाकरण के बाद नवजात की हुई मौत! पिता ने लगाया गंभीर आरोप, अधिकारियों ने क्या कहा?
टीकाकरण के बाद नवजात की हुई मौत! पिता ने लगाया गंभीर आरोप, अधिकारियों ने क्या कहा?
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में डेढ़ महीने के नवजात बच्चे की मौत होने के बाद उसके पिता ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि टीकाकरण के बाद तबीयत बिगड़ने से बच्चे की मौत हुई। हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिता के इन आरोपों को गलत करार दिया।
ब्च्चे के पिता सरवन अयाम ने बताया कि मरवाही ब्लॉक के सेमरदर्री गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आयोजित टीकाकरण शिविर में ब्च्चे को टीका लगाया गया था। अयाम ने आरोप लगाया है कि टीकाकरण के बाद घर पहुंचते ही नवजात की तबीयत खराब हो गई। बुधवार को उसे फिर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बच्चे को गौरेला के जिला अस्पताल भेज दिया गया। इसके बाद नवजात को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सीएमएस) स्थानांतरित किया जाना था, लेकिन जिला अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई।