• Chhattisgarh
  • CM विष्णु देव साय का महिलाओं को तोहफा, तीजा के दिन ट्रांसफर करेंगे महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त

CM विष्णु देव साय का महिलाओं को तोहफा, तीजा के दिन ट्रांसफर करेंगे महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त

4 months ago
20

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार माताओं-बहनों को सामाजिक, आर्थिक रूप से सशक्त करने महतारी वंदन योजना चला रही हैं. ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से स्थिर रह रहे सके.

महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए प्रदेश में संचालित महतारी वंदन योजना के चलते राज्य की 70 लाख महिलाओं को अब अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं रही है. इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में राज्य सरकार की ओर से हर महीने एक हजार रूपए की राशि पहुंच रही है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में 5 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की माताओं और बहनों से किए अपने संकल्प को पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को एक हजार रूपए की मदद दी जा रही है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व के उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे. मुख्यमंत्री CM साय इस योजना के तहत माता-बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि जारी करेंगे.

Social Share

Advertisement