- Home
- Chhattisgarh
- शराब के नशे में जल्लाद बना पति, जलती लकड़ी और डंडे से पीट-पीटकर दूसरी पत्नी की हत्या
शराब के नशे में जल्लाद बना पति, जलती लकड़ी और डंडे से पीट-पीटकर दूसरी पत्नी की हत्या
बलरामपुरः जिले में एक अजीबोगरीब हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने साथ रखी दूसरी की बीवी की लाठी से पीट कर हत्या कर दी। वो भी उसके कोई गुनाह किए बिना। सुनने में थोड़ा अजीब तो जरूर लग रहा होगा। लेकिन ये सही है। लेकिन बलरामपुर के कुसमी क्षेत्र ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां ऐसी भयावह घटना हुई। जानिए क्या है पूरा मामला।
दरअसल, बलरामपुर के कुसमी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की अपनी पहली बीवी से बनती नहीं थी। वह शराब के नशे में अपनी बीवी को इतना टॉर्चर करता था कि वह परेशान हो गई थी। रोज-रोज की चिक-चिक और मारपीट से छुटकारा पाने के लिए वह किसी और शादीशुदा युवक के साथ भाग गई। इतना ही नहीं महिला उसकी पत्नी बनकर युवक के घर में रहने लगी।
युवक की बीवी को बनाया अपनी पत्नी
वहीं, जब व्यक्ति को पता चला कि उसकी पत्नी किसी दूसरे युवक के घर में रह रही है। तब व्यक्ति ने डरा-धमका कर युवक की पत्नी को अपने घर ले आया और उसको अपनी बीवी बना लिया। इस घटना को 6 महीने भी नहीं बीते की व्यक्ति ने दूसरी बीवी की हत्या कर दी। क्योंकि शराब के नशे में इसकी विवाद करने की आदत नहीं छूटी और दूसरी पत्नी झगड़ा करने लगी थी। इधर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शराबी पति ने परेशान हुई पत्नी
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर के डहुबाकपारा निवासी बुधवा कोरवा (38 साल) शराब पीने का आदी है। वह अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद और मारपीट करता था। पति के इस व्यवहार से पत्नी काफी त्रस्त हो चुकी थी। पत्नी ने ऐसे पति के साथ नहीं रहने का मन बना लिया था। अपनी बाकी की जिंदगी अच्छे से बिताने के लिए 6 महीने पहले वह बसंत कोरवा नामक युवक के साथ भाग निकली। फिर उसके घर में पत्नी बनकर रहने लगी।
दूसरे की पत्नी को धमकाकर बनाया अपनी पत्नी
बसंत कोरवा पहले से शादीशुदा था। बुधवा को अपनी पत्नी के बसंत कोरवा के साथ रहने की खबर लगी। तब वह बसंत की पत्नी सुखमनिया को डरा-धमकाकर अपने घर ले आया। वह उसे अपनी पत्नी बनाकर रखने लगा। इसके 6 महीने बाद 27 अगस्त को उसने पूरे गांव में घूम-घूमकर शराब पी और रात में घर लौटकर सुखमनिया से और शराब की मांग करने लगा।
शराब देने से मना करने पर ली जान
सुखमनिया ने उसे और शराब देने से मना कर दिया। जिसके बाद बुधवा गुस्से में आग बबूला हो गया। उसने पास में ही जलती लकड़ी और डंडे से इतनी पिटाई कर दी कि वह बेहोश हो गई। जिसके बाद बुधवा उसे अस्पताल भी नहीं ले गया। इसके चलते सुखमनिया की घर पर ही मौत हो गई। 28 अगस्त की सुबह गांववालों ने कुसमी पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बुधवा को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के लेकर पड़ोसियों और गांववालों ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के बाद वह किसी से भी विवाद करने लगता था। उसके हाव-भाव एकदम बदल जाते थे। उसका आक्रामक रवैया देख लोग उससे दूर ही रहते थे।