• Chhattisgarh
  • इस तारीख को आएगी एमबीए, बीटेक, एमटेक में प्रवेश की पहली लिस्‍ट, यहां देखें पूरी डिटेल

इस तारीख को आएगी एमबीए, बीटेक, एमटेक में प्रवेश की पहली लिस्‍ट, यहां देखें पूरी डिटेल

5 months ago
15

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के तकनीकी कॉलेजों में शिक्षा सत्र 2024-25 के अनुसार प्रवेश के लिए समय सारणी जारी हो गई है। संचालनालय तकीनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से जारी समय सारणी के अनुसार बीटेक, एमटेक व एमबीए की पहली आवंटन सूची 14 को जारी होगी। आवंटित कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश 16 अगस्त से दिए जाएंगे।

इसी तरह पॉलीटेक्निक व एमसीए के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग 12 अगस्त से शुरू होगी। प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए तीन राउंड की काउंसिलिंग होगी। पहले चरण की काउंसिलिंग के तहत बीटेक, एमटेक व एमबीए के लिए पहले चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अगस्त को समाप्त हो गई। आवंटन लिस्ट 14 अगस्त को शाम पांच बजे जारी होगी। 16 अगस्त सुबह 10.30 बजे से 21 अगस्त शाम पांच बजे तक प्रवेश होंगे।

दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए 22 अगस्त से शुरू होगा पंजीयन

इन कोर्स में दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए 22 से 27 अगस्त शाम पांच बजे तक पंजीयन होगा। इस चरण की आबंटन सूची 29 अगस्त को जारी होगी। 30 अगस्त से तीन सितंबर तक प्रवेश होंगे। इस चरण के बाद खाली सीटों के लिए संस्था स्तर पर काउंसिलिंग की जाएगी। तकनीकी कोर्स में प्रवेश की आखिरी तारीख 15 सितंबर है।

इसी तरह पालीटेक्निक व एमसीए में पहले राउंड की कॉउंसिलिंग के लिए 12 अगस्त से 17 अगस्त तक पंजीयन होगा। 21 अगस्त को आबंटन सूची जारी होगी। 22 से 27 अगस्त तक शाम पांच बजे तक प्रवेश दिए जाएंगे। दूसरे चरण के लिए पंजीयन 28 से 31 अगस्त तक होगी। आबंटन सूची तीन सितंबर को जारी की जाएगी। चार से सात सितंबर तक प्रवेश होंगे। इसके बाद खाली सीटों के लिए संस्था स्तर पर प्रवेश दिए जाएंगे।

एक पाठ्यक्रम के लिए कर सकेंगे आवेदन

काउंसिलिंग के दौरान एक अभ्यर्थी एक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक से ज्यादा पाठ्यक्रमों में आवेदन करने पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। कालेज आबंटन होने के बाद अभ्यर्थी के मूल दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज लेकर कालेज की तरफ से दी गई तिथि के दिन उपस्थित रहें, अन्यथा प्रवेश को निरस्त कर दिया जाएगा।

Social Share

Advertisement