- Home
- Chhattisgarh
- CM साय का फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने राजस्थान से दबोचा
CM साय का फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने राजस्थान से दबोचा
5 months ago
13
0
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले आरोपी साहूकार खान को पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। ठग गिरोह देशभर के VVIP की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर रुपयों की वसूली करते थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला राजस्थान के अलवर का ठग निकला। शातिर ठग ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री के नाम से अकाउंट बनाया, फिर लोगों को गुमराह करने के लिए उसमें मुख्यमंत्री की तस्वीर भी लगाई। ठग गिरोह देशभर के VVIP की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर रुपयों की वसूली करते थे। फिलहाल पुलिस में इस मामले में एक आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया है कि आरोपी ठग का नाम साहूकार खान है, वो राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना के कोटा खुर्द का रहने वाला है। रायपुर पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और गहन जांच के बाद आरोपी की पहचान की और उसे अलवर में ट्रेस कर गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि बीते 1 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट का मामला सामने आया था, जिससे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट और मैसेज भेजे जा रहे थे।