• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, बेचते पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, बेचते पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

5 months ago
11

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मदिराप्रेमियों के लिए बड़ी काम की खबर है, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन प्रदेश के सभी शराब दुकानें बंद रहेगी। राज्य सरकार द्वारा 15 अगस्त के लिए जिलास्तर पर  शुष्क दिवस का आदेश जारी किया गया है। यानि स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी शराब दुकान, बार और होटल में शराब की बिक्री बंद रहेगी। इस दिन मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा।

छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त संचालित समस्त देशी मदिरा (सी.एस.-2 घघ), कंपोजिट मदिरा (सी.एस.-2 घघ कंपोजिट) एवं विदेशी मदिरा (एफ.एल.-1 घघ), दुकानों, देशी मदिरा भंडागार एवं समस्त होटल बारों (एफ.एल.-3)को पूर्णत: बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। वहीं शराब विक्रय करते हुए पाए जाने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Social Share

Advertisement