• breaking
  • Chhattisgarh
  • विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व मंत्री चनेशराम राठिया के निधन पर शोक व्यक्त किया

विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व मंत्री चनेशराम राठिया के निधन पर शोक व्यक्त किया

4 years ago
420

 

रायपुर 14 सितंबर 2020 छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व मंत्री चनेशराम राठिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नेतृत्व कर चुके आदिवासी नेता राठिया सरल सहज नेतृत्व के धनी थे, आदिवासी समाज मे उनकी अपनी अलग पहचान थी, वे अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे चुके थे, वहीं विभाजन के बाद जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तब भी राठिया मंत्री बनाए गए थे।

डॉ महंत ने कहा कि, चनेशराम जी की पहचान कद्दावर आदिवासी नेता के रूप में थी। वे लम्बे अर्से तक विधायक व मंत्री रहे। शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी उनकी अच्छी पकड़ थी, वे अकसर गांवों में जाकर रुक जाते और लोंगों की समस्या सुनते थे।

उनके निधन पर डॉ महंत अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों एवं समर्थकों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।

Social Share

Advertisement