• Chhattisgarh
  • ‘प्रदेश में 150 से ज्यादा उद्योग बंद, बेरोजगार हो गए लोग’, भूपेश बघेल ने बताया कितने रुपये बढ़े हैं बिजली के दाम

‘प्रदेश में 150 से ज्यादा उद्योग बंद, बेरोजगार हो गए लोग’, भूपेश बघेल ने बताया कितने रुपये बढ़े हैं बिजली के दाम

6 months ago
14

रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौजूदा सरकार पर उद्योगपतियों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, किसी भी प्रदेश के विकास में उद्योगपति की भूमिका अहम होती है। भूपेश बघेल ने कहा, “छत्तीसगढ़ मिनी स्टार्ट प्लांट एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने मुझे ज्ञापन सौंपा है। राज्य में पहली बार किसी सरकार ने उद्योगों पर तालाबंदी की है। मैं समझता हूं कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इससे प्रदेश में 150 उद्योग बंद हुए हैं। अब आप समझ सकते हैं कि इससे कितनी बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए होंगे।

पड़ोसी राज्यों में सस्ती है बिजली की दरें

उन्होंने आगे कहा, “अगर आप पड़ोसी राज्यों की बात करें, जिसमें ओडिशा और पश्चिम बंगाल आते हैं, लेकिन इन राज्यों में भी उद्योगपतियों को बिजली 5 रुपए के आसपास ही मिल रही है। छत्तीसगढ़ में भी कई उद्योगपतियों को पांच रुपए की दर के हिसाब से बिजली मुहैया कराई जाती है, लेकिन मेरा सवाल राज्य सरकार से है कि हमारे प्रदेश में उद्योगपतियों को 7 रुपए की दर से बिजली क्यों मुहैया कराई जा रही है? इससे ना महज राज्य सरकार को रेवेन्यू का नुकसान होगा, बल्कि रोजगार के मोर्चे पर भी गहरा आघात पहुंचेगा।

कोरोना के दौरान भी हमने उद्योगों का बढ़ाने का काम किया

ऐसे में मेरा सवाल यह है कि सरकार इस दिशा में क्या काम कर रही है। जब हम सत्ता में थे, तो हमने उद्योगों को बढ़ाने का प्रयास किया। यहां तक कि कोरोना के दौरान भी हमने उद्योगों को बढ़ाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, लॉकडाउन के दौरान भी हमने उद्योगों को ही बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन आज मौजूदा सरकार जिस तरह से उद्योगों पर गहरा आघात कर रही है, वो किसी भी मायने में उचित नहीं है। आगामी दिनों में राज्य सरकार को इसके लिए भारी कीमत चुकानी होगी। अब आप खुद ही सोचिए कि उद्योगपतियों को अब ज्यादा कीमत पर बिजली मुहैया कराएंगे, तो सीधी-सी बात है कि इसका सीधा असर अन्य कारकों पर भी पड़ेगा।”

छोटे उद्योगों पर भी पड़ेगा असर

उन्होंने आगे कहा, “बिजली बढ़ने से राज्य में उद्योगों की गति शिथिल हो जाएगी। इसके अलावा, इससे छोटे उद्योगों पर भी गहरा असर पड़ेगा। छोटे उद्योग आम लोगों को रोजगार मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाते हैं। अब सरकार ने जिस तरह का फैसला किया है, इससे उद्योगपतियों को अपने उद्योगों पर ताला लगाना पड़ेगा। पहले कर्मचारी उद्योगपतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया करते थे, लेकिन अब नौबत आ चुकी है कि उद्योगपति सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे। एक बात और समझने की जरूरत है कि उद्योगपति राज्य और केंद्र सरकार को रेवेन्यू दिलाने की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में उद्योगपतियों के हितों पर कुठाराघात किसी भी सूरत में उचित नहीं है।”

Social Share

Advertisement