- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोरोना काल में अपने जन्मदिन नहीं मनाने का लिया निर्णय.. अपने शुभचिंतकों से किया अनुरोध..कहा कोरोना पीड़ितों की करें मदद…
छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोरोना काल में अपने जन्मदिन नहीं मनाने का लिया निर्णय.. अपने शुभचिंतकों से किया अनुरोध..कहा कोरोना पीड़ितों की करें मदद…
रायपुर 14 सितंबर 2020 / छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए इस वर्ष अपना जन्म दिन नहीं मनाने की फैसला लिया है।
देश प्रदेश में तेजी से कोरोना के संक्रमण फैल रहा है।
मोहन मरकाम ने कहा है कि कोविड 19 के इस संकट के समय मन बहुत व्यथित है । इस वैश्विक आपदा ने हमने अपने बहुत से करीबियों को खोया है । सारा देश प्रदेश इस महामारी के प्रकोप के कारण परेशान है । कल क्या होगा ? कैसे होगा किसी को नही पता। काल के क्रूर हाथों की पहुंच रोज-रोज हमारी किसी परिचित, स्नेही तक पहुच रही है । देश मे 73000 हजार से अधिक लोगो की मौत इस आपदा से हो गयी है । लगभग 48 लाख लोग इस महामारी से पीड़ित हुए हैं । अपनो की तकलीफ से मेरा मन बहुत अशांत और आहत है । ऐसे समय पीड़ित मानवता की हम जितनी सेवा कर पाए वह ईश्वर की कृपा होगी ।
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने शुभचिंतकों, कांग्रेसजनों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार का समारोह आदि न किया जाय । सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए लोगो की मदद की जाए और कहा कि मैं अपेक्षा करता हूं ऐसे संकट के समय में भोजन, दवाई, अस्पताल पहुचाना, रक्त दान, प्लाज्मा दान जैसे अनेकों माध्यम है, जिसे किया जा सकता है । कोरोना पीड़ितों की जो आप सब तन मन धन से मदद कर सकें, वही मेरे प्रति आपकी शुभेच्छा होगी ।