• Chhattisgarh
  • गाड़ी चलाने से पहले हो जाएं अलर्ट, ये हाइटेक वाहन कर रहे आपकी निगरानी, इन ड्राइवरों पर होगा एक्शन

गाड़ी चलाने से पहले हो जाएं अलर्ट, ये हाइटेक वाहन कर रहे आपकी निगरानी, इन ड्राइवरों पर होगा एक्शन

6 months ago
15

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। मुख्यमंत्री ने आज अपने आवास से 15 नए ‘इंटरसेप्टर’ वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे और उल्लंघनकर्ताओं को पकड़ने में मदद करेंगे। साय ने इस अवसर पर कहा, ”सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। तंत्र को ‘हाईटेक’ कर हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ” यातायात नियमों का पालन करना सुरक्षित यात्रा की गारंटी देता है और इससे अन्य वाहन चालकों में भी सुरक्षा का भाव पैदा होता है। बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए हमें यातायात नियमों का पालन करने के लिए अधिक सचेत और गंभीर होने की आवश्यकता है। नियमों का पालन कर हम न केवल अपने बल्कि सहयात्रियों के अधिकारों का भी सम्मान करते हैं।”

‘सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी हैं’

मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा ,‘‘हर वर्ष हजारों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं और कई लोगों में स्थायी दिव्यांगता आ जाती है। इस समस्या का समाधान समाज के सभी वर्गों के सहयोग से हो सकता है। यातायात नियमों का पालन कर वाहन चालक न केवल अपना और अपने परिवार बल्कि सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है।”

वाहन चालकों पर होगी निगरानी

साय ने कहा कि नए ‘इंटरसेप्टर’ वाहनों से नियमों का पालन न करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा,‘‘ हमारा उद्देश्य चालान वसूलना नहीं बल्कि लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक एवं सचेत करना है।’’

इनके खिलाफ होगा एक्शन

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण के लिए सर्वसुविधायुक्त ‘इंटरसेप्टर’ वाहनों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिससे अत्याधिक तेज गति, नशे में वाहन चलाने, निर्धारित मापदंड से अधिक चकाचौंध वाले हेड लाइट्स लगाने, वाहन में लगे ध्वनि यंत्रों की तेज आवाज को मापने तथा वाहनों के शीशे में निर्धारित मापदंड से अधिक गहरी काली फिल्म लगाने के सिलसिले में वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने बताया कि 15 नए ‘इंटरसेप्टर’ वाहन मिलने से नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा सकेगी। उनके अनुसार इन वाहनों में ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा सर्विलांस कैमरा भी है, जिससे सड़क दुर्घटना के मामले में कानून व्यवस्था की स्थिति की बेहतर निगरानी और सुगम यातायात प्रबंधन की कार्यवाही भी किए जा सकेंगे।

अभी इन जिलों को मिलेगा अभी लाभ

अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में नए इंटरसेप्टर वाहनों की तैनाती रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, सरगुजा, जगदलपुर, कांकेर में की जा रही है।

Social Share

Advertisement