• Chhattisgarh
  • अगले चार दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल

अगले चार दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल

6 months ago
22

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। राजधानी रायपुर में एक बार फिर तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में बुधवार शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई थी उसके बाद से उमस और गर्मी एक बार फिर से बढ़ गई है। जिन घरों में कूलर चलना बंद हो गए थे। उन घरों में एक बार फिर से कूलर चलने लगे हैं। हालांकि इसी बीच मौसम विभाग ने थोड़ी राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून का एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है। जिस कारण से प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है।

गुरुवार को राजधानी में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया था लेकिन बारिश नहीं हुई। सुबह से ही तेज धूप निकाली थी। हालांकि शाम को ठंडी हवाओं के कारण मौसम में नमी हुई है। राजधानी रायपुर के अलावा बिलासपुर में भी लोगों को कई दिनों से बारिश का इंतजार है। यहां भी एक सप्ताह से बारिश नहीं होने के कारण मौसम में गर्माहट का एहसास होने लगा है।

इन जिलों में अगले चार दिन बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले चार दिनों तक हल्की, मध्यम और भीषण बारिश की संभावना है। विभाग ने बताया कि करीब 6 जिलों में जोरदार बारिश की संभवना है। मौसम में यह बदलाव नए सिस्टम के कारण आया है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश नहीं हुई है। जिस कारण से खेती को लेकर किसान भी चिंतित नजर आ रहे हैं।

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बीजापुर, बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, दुर्ग, बस्तर, कोंडागांव, बलोद, बेमेतरा, करीबधाम, राजनांदगांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, गरियाबंग, धमतरी जिले में हल्की, मध्यम और झमाझम बारिश का अलर्ट है।

छत्तीसगढ़ में औसत से कम बारिश

छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है। जहां अभी तक औसत सो कम बारिश हुई है। कम बारिश के कारण किसानों की भी चिंता बढ़ गई है।

Social Share

Advertisement