• Chhattisgarh
  • मिलावट का खेल! बोतल में पानी मिलाकर बेची जा रही शराब, नकली ढक्कन और होलोग्राम से हो रहा काम

मिलावट का खेल! बोतल में पानी मिलाकर बेची जा रही शराब, नकली ढक्कन और होलोग्राम से हो रहा काम

6 months ago
17

छत्तीसगढ़ में शराब की मिलावट का खेल बड़ी तेजी से चल रहा है. इसको लेकर कई बार शिकायत भी की जा चुकी है. कोरिया जिले में मिलावट का यह खेल लाइसेंसधारी शराब दुकानों में हो रहा है. आबकारी विभाग ने खुद इस बात को मान रहा है. जिसके बाद अब लाइसेंसधारी दुकानों पर शराब में मिलावट के खेल को पकड़ने की तैयारी चल रही है. वहीं जब NDTV की टीम ने इस मामले को लेकर पड़ताल की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.

शराब की बोतल में पानी मिलाने के बाद फिर से उसे पैक किया जा रहा है. बोतल को पैक करने के लिए नकली ढक्कन और होलोग्राम तक लगाए जा रहे हैं. शराब में चल रही मिलावट से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है. इससे पहले भी मिलावटी शराब से बीमार होने के मामले सामने आए हैं.

देर रात शराब में होती है मिलावट

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में शराब में मिलावट का यह खेल विधानसभा और लोकसभा चुनाव से चल रहा है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब आबकारी विभाग शराब दुकानों में अचानक से निरीक्षण करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, मिलावटी शराब को लेकर पूछे जाने पर दुकान में मौजूद सेल्समैन शराब में हो रही मिलावट से से इनकार करते हैं. जबकि जानकारों का कहना है कि शराब में मिलावट का काम देर रात किया जाता है.

जिला आबकारी अधिकारी ने कही जांच की बात

कोरिया में मिलावटी शराब की शिकायत बैकुंठपुर, चरचा, पटना समेत अन्य शराब दुकानों से आ रही हैं. लोग शराब में पानी मिलाए जाने की शिकायत को लेकर आए दिन सेल्समैन से विवाद भी कर रहे हैं. वहीं जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र कुमार सिंह ने इस मामले को लेकर बताया कि विभाग को भी ऐसी शिकायतें मिली हैं. मामले की जांच के लिए आगे टीम बनाकर दुकानों की जांच करेंगे और लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

Social Share

Advertisement