• Chhattisgarh
  • ‘उनका तारीफ करना लाजिमी है’, ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर क्या बोल गए पूर्व सीएम भूपेश बघेल

‘उनका तारीफ करना लाजिमी है’, ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर क्या बोल गए पूर्व सीएम भूपेश बघेल

6 months ago
15

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस बयान की निंदा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि किसी भी नेता की किसी से तुलना नहीं हो सकती है। सिंधिया ने पीएम मोदी की तुलना जवाहरलाल नेहरू से की थी। सिंधिया के बयान पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि उसको चाटुकारिता करनी है। सिंधिया जी अभी-अभी गए हैं तो उनका तारीफ करना लाजमी है। सिंधिया पर हमला करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस में थे। 2020 में सिंधिया ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था और फिर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में नागरिक उड्डयन मंत्री थे। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया को संचार और पूर्वात्तर विकास मामले का मंत्री बनाया गया है। सिंधिया एमपी की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं।

क्या कहा भूपेश बघेल ने

भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चाटुकार बताया। कहा कि नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है। सिंधिया जी अभी-अभी गए हैं, तो तारीफ करना लाजमी है। बघेल ने कहा कि दोनों नेताओं की लोकप्रियता का कोई मुकाबला नहीं है। नेहरू जी तब 350 सीटें जीतकर आते थे जब 500 संसद सीटें नहीं थी। पीएम मोदी अपने तीनों कार्यकाल में इतनी सीटें नहीं जीत पाए हैं। बघेल ने कहा किसी भी नेता के कार्यकाल की तुलना दूसरे नेता के कार्यकाल से नहीं करनी चाहिए।

भूपेश बघेल ने कहा नेहरू जी ने आजादी के निर्माण के समय नींव के पत्थर रखे थे। आईआईटी , आईआईएम जैसी संस्थाएं नेहरू जी के कार्यकाल में स्थापित की गई हैं। आज देश उसी नींव पर खड़ा है जिसकी स्थापना जवाहरलाल नेहरू ने की थी।

लोकसभा का चुनाव हार गए हैं भूपेश बघेल

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद इस बार कांग्रेस ने अपने कई बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा था। पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन उन्हें बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडेय से हार का सामना करना पड़ा था।

Social Share

Advertisement