• Chhattisgarh
  • पूर्व मंत्री मूणत ने पूर्व सीएम बघेल पर बोला हमला, कहा- जांच की आंच में देर-सबेर राजनीतिक वजूद झुलसने के डर से बेचैन भूपेश कर रहे झूठा प्रलाप…

पूर्व मंत्री मूणत ने पूर्व सीएम बघेल पर बोला हमला, कहा- जांच की आंच में देर-सबेर राजनीतिक वजूद झुलसने के डर से बेचैन भूपेश कर रहे झूठा प्रलाप…

6 months ago
11

रायपुर: पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने शराब घोटाले से जुड़े नकली होलोग्राम की जब्ती के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बघेल की ज्ञानेंद्रिय अब जाकर हरकत में आई है, जब ACB और EOW ने धनेली गाँव में छापा मारकर शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के खेत की खुदाई करके वहाँ से सैकड़ों अधजले नकली होलोग्राम का जखीरा जब्त किया. विधायक मूणत ने कहा कि घोटाले के गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ के दौरान नकली होलोग्राम का सच स्वीकार करने के बाद भी भूपेश बघेल इस मामले में फिर मिथ्या प्रलाप करके रोज नया प्रपंच फैलाते हुए जरा भी शर्म महसूस नहीं कर रहे हैं.

Social Share

Advertisement