• Chhattisgarh
  • सटोरियों के खिलाफ छत्‍तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी, पुणे से चार और सटोरिए गिरफ्तार, पैनल संचालक फरार

सटोरियों के खिलाफ छत्‍तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी, पुणे से चार और सटोरिए गिरफ्तार, पैनल संचालक फरार

6 months ago
15

रायपुर। महादेव रेड्डी बेटिंग एप के माध्यम से क्रिकेट सट्टा चलाते चार और सटोरियों को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। एक दिन पहले ही पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में इनसे मिली अहम जानकारी के बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर चार अन्य सटोरियों को धर दबोचा। मामले में अभी भी पैनल का संचालक फरार है।

पुलिस ने जगमल चौक तोरवा बिलासपुर निवासी तुषार शिवनकर, एचएससीएल कालोनी दुर्ग निवासी करण सिंह, एचएससीएल कालोनी दुर्ग निवासी शुभम सिंह और मां भवानी चौक घासीदास नगर दुर्ग निवासी कमल चक्रधारी को गिरफ्तार किया है।

चारों आरोपितों के कब्जे से 22 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, दो वाई-फाई, 12 पासबुक, 24 चेकबुक, 72 एटीएम कार्ड और सट्टा के पैसों का हिसाब जब्त किया गया है। सटोरियों से पैनल संचालन के लिए उपयोग किए जाने वाले लगभग एक दर्जन बैंक खाताओं की जानकारी मिली है। मौदहापारा थाने में दर्ज एफआइआर पर सभी की गिरफ्तारी की गई।

पुणे स्थित इकोलाख सोसाइटी में थे सटोरिए

पुलिस की टीम ने सटोरियों की पतासाजी करते हुए पुणे महाराष्ट्र के महालुंगे बानेर रोड स्थित इकोलाख सोसायटी ब्लाक 4-बी के एक फ्लैट में सटोरियों को लोकेट किया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त फ्लैट में रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान फ्लैट में चार व्यक्ति मौजूद थे, जो लैपटॉप व मोबाइल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे।

Social Share

Advertisement