• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ : उप जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ : उप जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

7 months ago
12

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड उप जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गई है. कैदी की मौत को लेकर उसके परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी के साथ मारपीट और समय पर इलाज न कराने का आरोप लगाया है. वहीं जेल प्रशासन ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

मृतक कैदी के परिजनों ने बताया कि 24 फरवरी की रात को पुलिस ने अशोक सोनकर (23 वर्ष) को चोरी के आरोप में पकड़ा था. जब जेल में उससे मिलने जाते थे तो वह बताता था की उसे खांसी आती है. जब परिजनों ने दवाई देने की बात कही तो जेल की अधिकारियों ने कहा कि हम उसका दवा-दारू करवाएंगे, डॉक्टर यहां हैं. लेकिन उसके दवाई लेने नहीं दिए.

मामले में उप जेल प्रहरी सेवक राम सोनकर ने बताया कि रात करीब साढ़े 10-11 बजे बंदी की अचानक तबीयत खराब हो गई. उसे उलटी हो रही थी. इसकी सूचना पर उप जेल प्रहरी ने तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाने के निर्देश दिए. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराकर दवाई दिया गया. वहीं डॉक्टरों ने उसे सिम्स रेफर करने की बात कही. क्योंकि कैदी को ब्लॉकेज जैसे समस्या थी. जिसके बाद उसे सिम्स ले जाने की तैयारी चल ही रही थी की उसकी मौत हो गई.

Social Share

Advertisement