- Home
- Chhattisgarh
- शारदा चौक-तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर सड़क पर उतरे महापौर ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और कांग्रेस पार्षद दल
शारदा चौक-तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर सड़क पर उतरे महापौर ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और कांग्रेस पार्षद दल
7 months ago
68
0
रायपुर: शारदा चौक-तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने अब सड़क पर उतर आया है। रोड़ चौड़ीकरण को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम कार्यालय से जयस्तंभ चौक तक पैदल मार्च किया। इस दौरान मेयर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी पार्षद मौजूद रहे है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस पार्षद दल ने नगरीय निकाय और PWD मंत्री अरुण साव से मुलाकात कर तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत फंड को जारी करने की मांग की थी। साथ ही PWD एजेंसी से चौड़ीकरण के काम को रायपुर नगर निगम को देने की मांग की थी। सरकार की ओर से निर्णय होने के कारण कांग्रेसी पार्षदों ने गुरूवार को पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया।
इस मौक़े पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि पिछली सरकार ने पीडब्ल्यूडी को 137 करोड़ का बजट दिया गया है। टोकन के तौर पर चार करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। सभी व्यापारी चौड़ीकरण के पक्ष में हैं। लेकिन भाजपा सरकार नहीं चाहती कि नगर निगम के कांग्रेस परिषद के कार्यकाल में चौड़ी करण का काम हो। हमारी मांग है कि सड़क का चौड़ीकरण होना चाहिए। दलगत राजनीति से उठकर रायपुर के बारे में विचार करना चाहिए। शारदा चौक से तत्यापारा तक की सड़क शहर की लाइफ लाइन है। रोजाना यहां से 2 लाख से अधिक गाड़ियां गुजरती है। जब काम को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई, भूमि पूजन भी हो गया, उसके बाद भी इस सरकार ने काम शुरू नहीं किया है। जिसका विरोध लगातार महापौर व पार्षद गण कर रहे है।