- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- NEET की परीक्षा केंद्र में जाकर विद्यार्थियों को सैनिटाइजर एवं मास्क निःशुल्क वितरण NSUI द्वारा
NEET की परीक्षा केंद्र में जाकर विद्यार्थियों को सैनिटाइजर एवं मास्क निःशुल्क वितरण NSUI द्वारा
रायपुर 13 सितंबर 2020/ आज रायपुर में एनएसयूआई (NSUI) द्वारा नीट (NEET) की परीक्षा केंद्र में जाकर विद्यार्थियों को सैनिटाइजर एवं मास्क का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार आज दिनांक 13-09-20 को नीट (NEET) की रायपुर स्थित परीक्षा केंद्र में जाकर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव हनी बग्गा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा सैनिटाइजर, मास्क एवं पानी बोतल का वितरण किया गया जिस प्रकार कोरोना महामारी ने भयानक रूप ले लिया है उसके बीच में आज केंद्र सरकार द्वारा नीट (NEET) की परीक्षा कराई गई इसको देखते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा सैनिटाइजर, मास्क का वितरण कराया गया।
प्रदेश सचिव हनी बग्गा ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर आज हमने रायपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में चल रहे नीट (NEET) की परीक्षा केंद्र में जाकर हमारे साथियों द्वारा सैनिटाइजर, मास्क एवं पेयजल की व्यवस्था कराई साथ ही साथ परीक्षार्थियों के अलावा उनके साथ आए अन्य परिजनों को भी सैनिटाइजर, मास्क की व्यवस्था करवाई गई।
इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव हनी बग्गा, शान सैफी, चेयरमैन संचार विभाग तुषार गुहा, जिला महासचिव राहुल चंद्राकर, विधानसभा अध्यक्ष विकास राजपूत, उपाध्यक्ष मुंसाद अली, इंद्रजीत भारती, ब्लॉक अध्यक्ष सरवर, अजय बंजारे, अजय देवांगन, विनय वर्मा, युवराज मरकाम आदि मौजूद थे।