• Chhattisgarh
  • स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी का बड़ा बयान, 10 दिनो के भीतर होगी 500 डॉक्टरों की भर्ती

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी का बड़ा बयान, 10 दिनो के भीतर होगी 500 डॉक्टरों की भर्ती

7 months ago
13

रायपुर: स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की कमी जल्द पूरा करेगा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा 10 दिनो के भीतर 500 बॉन्ड डॉक्टरों की भर्ती होगी. पीएससी के माध्यम से रेगुलर डॉक्टरों की भी भर्ती होगी. पीएससी के माध्यम से 500 पदो पर भर्ती होगी, निचले स्तर पर भी भर्ती होगी.

आगे उन्होंने उरला में दो नवजात की मृत्यु पर कहा कि कल इस घटना की सूचना आई थी तत्काल जांच के निर्देश दिए गए हैं. एक दो घंटे में जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी, कार्यवाही भी होगी. डीकेएस अस्पताल में 2 साल से आक्सीजन प्लांट बंद है इसको लेकर मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कोरोना के समय आक्सीजन की डिमांड बढ़ गई थी. डीकेएस सहित कई अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट कोराेना बीमारी के समय लगाया गया था. कुछ कारणों से चालू नही हो पाया, रिपेयर और मेंटनेंस के लिए वेंडर अनुबंध कर लिया है टेंडर दिया गया है, जल्दी चालू हो जाएगा।।

Social Share

Advertisement