• Chhattisgarh
  • यूनिफाइड कमांड की बैठक में शामिल हुए सीएम साय, कहा- 6 महीने में हमने मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहा विकास

यूनिफाइड कमांड की बैठक में शामिल हुए सीएम साय, कहा- 6 महीने में हमने मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहा विकास

7 months ago
14

रायपुर। यूनिफाइड कमांड की बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई. यूनिफाइड कमांड की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री सीएम साय ने कहा​ हर साल यूनिफाइड कमांड की बैठक होती है. सीएम साय ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के काम हो रहे हैं. 6 महीने में हमने बड़ी मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. जवान बड़ी मुस्तैदी के साथ नक्सलवाद के खात्मे की ओर बढ़ रहे हैं.

सीएम साय ने कहा कि बस्तर में नए सुरक्षा केंद्र स्थापित हो रहे हैं. नियाद नेल्ला नार योजना के माध्यम से बस्तर का सम्पूर्ण विकास हो इस पर फोकस किया गया है. दिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्रीय संगठन से मुलाकात करेंगे.

बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ सहित केंद्र एवं राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इनके अलावा CRPF, ITBP, BSF, राज्य पुलिस के हाई लेवल के ऑफिसर बैठक मेंं शामिल हुए.

Social Share

Advertisement