• Chhattisgarh
  • ओम बिरला फिर चुने गए, ध्वनिमत से फैसला, PM मोदी-राहुल ने कुर्सी पर बिठाया

ओम बिरला फिर चुने गए, ध्वनिमत से फैसला, PM मोदी-राहुल ने कुर्सी पर बिठाया

7 months ago
19

एनडीए की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओम बिरला एक बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. ध्वनिमत से ओम बिरला को चुना गया. 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद बीजेपी सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू आसन तक ओम बिरला को छोड़ने पहुंचे.

किसने किसका रखा प्रस्ताव?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा सांसद ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया. वहीं शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया. इसक बाद ध्वनिमत से बिरला को चुना गया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं. आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं. अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है. हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे.

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको दूसरी बार चुने जाने के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं आपको पूरे विपक्ष और INDIA गठबंधन की तरफ से बधाई देना चाहता हूं. यह सदन भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज़ के अंतिम निर्णायक हैं. सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार विपक्ष ने पिछली बार की तुलना में भारतीय लोगों की आवाज़ का अधिक प्रतिनिधित्व किया है. विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा. हम चाहते हैं कि सदन अक्सर और अच्छी तरह से चले. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विश्वास के आधार पर सहयोग हो. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विपक्ष की आवाज़ को इस सदन में प्रतिनिधित्व दिया जाए.

ओम बिरला को बधाई देते हुए, PM  मोदी  ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि ओम बिरला भविष्य में भी सदन का मार्गदर्शन वैसा ही करेंगे जैसा कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में किया था. पीएम मोदी ने बलराम जाखड़ का जिक्र किया, जिन्होंने सदन में स्पीकर के तौर पर दो कार्यकाल भी पूरे किए थे.

Social Share

Advertisement