• Chhattisgarh
  • सरगुजा राजघराने में शोक की लहर, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की पत्नी इंदिरा सिंह देव का निधन

सरगुजा राजघराने में शोक की लहर, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की पत्नी इंदिरा सिंह देव का निधन

7 months ago
55

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की पत्नी इंदिरा सिंह देव का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद इंदिरा सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने निवास तपस्या में अंतिम सांसें ली. कोठीघर के सामने रानी तालाब में आज ही उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके निधन से राजपरिवार सहित सरगुजा में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि अभी बेहद दुखद सूचना प्राप्त हुई है. सरगुजा राजपरिवार की श्रीमती इंदिरा सिंह जी (बेबी राज जी) का देहांत हो गया है. वो लंबे समय से गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही थीं. हम सब उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. इस दुःख की घड़ी में सिंहदेव परिवार के साथ हम सब हैं. यह हमारी पारिवारिक क्षति भी है. अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अमरकंटक से रवाना हो रहा हूँ.

कैंसर से थीं पीड़ित

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीएस सिंह देव की पत्नी इंदिरा सिंह देव लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं. दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में उनका इलाज कराया लेकिन वे बच नहीं सकी. बीते 13 जून को उनको मुंबई से अम्बिकापुर एयर एम्बुलेंस के जरिए लाया गया था, जहां आज उनका निधन हो गया.

Social Share

Advertisement