- Home
- Chhattisgarh
- चुनाव आते जाते रहेंगे, दुखी होने की जरूरत नहीं, ” जो बीत गई सो बात गई” – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
चुनाव आते जाते रहेंगे, दुखी होने की जरूरत नहीं, ” जो बीत गई सो बात गई” – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे भूपेश बघेल आज राजनंदगांव शहर पहुंचे, यहां उन्होंने इस चुनाव में कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रदर्शन करने विधानसभा स्तरीय आभार बैठक का आयोजन किया था। जिसे संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को कहा कि चुनाव आते जाते रहेंगे दुखी होने की जरूरत नहीं है जो बीत गई सो बात गई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रहे भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट पर शिकस्त मिलने के बाद भी यहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करने के लिए प्रत्येक विधानसभा में विधानसभा स्तरीय आभार बैठक का आयोजन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में भूपेश बघेल आज राजनांदगांव विधानसभा पहुंचे यहां उन्होंने एक निजी होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए आभार बैठक का आयोजन किया।
इस आभार बैठक को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि हमने कई प्रदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ में थोड़ा और मेहनत करते तो कम अंतर से हारे कई सीट जीत सकते थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं समीक्षा करने नहीं आया हू, धन्यवाद ज्ञापित करने आया हूं। राजनांदगांव लोकसभा सीट को लेकर कहा कि हमारे प्रयास में कोई कमी रह गई होगी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद यहां के कार्यकर्ता पदाधिकारी मुझसे मिलने नहीं आए, उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच जाना जरूरी है, दुख बांटने से हलका होता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।
वहीं उन्होंने कहा कि देश का महौल तीसरे चरण के बाद बदलना शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ का चुनाव भी तीसरे चरण के बाद होता तो बात कुछ और होती। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी की गारंटी नहीं चली,भाजपा बहुमत से काफी नीचे आ गई। उन्होंने छह माह सरकार नहीं चलने के कारण बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू बैसाखी कब खीच दे भारोसा नही है, महाराष्ट्र से नाराजगी की शुरूआत हो गई है। मणीपुर सालभर से जल रहा है यह बात मोहन भागवत कल परसो बोले। उन्होंने कहा कि हरियाणा से 5 सांसद जीते 3 मंत्री बनाये गए, हमारे छत्तीसगढ़ से 10 सांसद जीते 1 राज्यमंत्री ही दिये। भूपेश बघेल ने कहा कि ये सरकार मोदी की नहीं एनडीए गठबंधन की सरकार है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने सभी को अब नगरीय निकाय और पंचायत की तैयारी मैं झूठ ने कहा है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनता ने क्या संदेश दिया ये हमें समझने की जरूरत है। हमें संगठन को मजबूत करना है।
राजनांदगांव विधानसभा स्तरीय आभार बैठक के आयोजन में पहुंचे भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं प्रत्येक विधानसभा में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर रहा हूं आज मैं यहां शहर और ग्रामीण कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करने पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की लेकिन जनता ने जो आदेश दिया है हमें सिरोधार्य हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अजीत पवार, शिंदे और संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा आवाज उठाई जा रही है, इससे स्पष्ट है कि यह सरकार स्थिर सरकार नहीं है। पहले जैसे डराने धमकाने की कोशिश करेंगे तो इन्हें लेने के देने पड़ जाएंगे।
राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव में मिली शिकस्त को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि जो चुनाव लड़ता है वह जितना चाहता है, लेकिन हमें सफलता नहीं मिली। हमे जनता का आदेश स्वीकार है। उन्होंने कहा कि यहां साढे़ 6 लाख जनता ने उन्हें वोट दिया है इसके लिए वे यहां के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र को लेकर कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में अगर रुपए और हेलमेट नहीं बांटे जाते तो नरेंद्र मोदी हर जाते, भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने चार दिन वहां रहकर यह सब कुछ देखा है। डॉ रमन सिंह द्वारा भूपेश बघेल पर राजनांदगांव की उपेक्षा के चलते लोकसभा चुनाव हारने के बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष है मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा, रमन सिंह जी को भी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए, वह छत्तीसगढ़ के लोगों का ध्यान रखते तो 15 सीट पर नहीं सिमटे होते। वहीं बलौदा बाजार की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विफलता है। सतनामी समाज ने पहले ही ज्ञापन देकर गिरफ्तारियों को गलत बताया था और सहीं अपराधियों को पकड़ने की मांग की थी। पहले ही न्यायिक जांच की घोषणा कर देते तो इतना आक्रोश नहीं फैलता, इसके लिए जिम्मेदार विष्णु देव सरकार है उन्होंने कहा कि 1 मिनट भी विष्णु देव साय को पद में नहीं रहना चाहिए , उन्हें अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए।
भूपेश बघेल के चुनाव हारने के बाद कांग्रेस से निष्कासित पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव द्वारा लगाए गए विदाई के पोस्ट को लेकर कहा कि वह अपना इंपॉर्टेंस बताना चाह रहे हैं इसके लिए ऐसा कर रहे हैं। वह बता रहे हैं कि मैं ही चुनाव जिताया हूं इसका मतलब भाजपा के लोग घर में बैठे रहे हैं। भूपेश बघेल द्वारा आयोजित इस कार्यकर्ताओं की आभार बैठक के दौरान बड़ी संख्या में राजनांदगांव विधानसभा के शहरी और ग्रामीण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान भूपेश बघेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें संगठन के लिए मजबूती से काम करने कहा है।