• Chhattisgarh
  • अब तुलसी पूजा में मिलेगी सरकारी छुट्टी, राज्य सरकार ने इस पर्व के अवकाश को किया परिवर्तित, आदेश जारी…

अब तुलसी पूजा में मिलेगी सरकारी छुट्टी, राज्य सरकार ने इस पर्व के अवकाश को किया परिवर्तित, आदेश जारी…

7 months ago
50

रायपुर: राज्य सरकार ने देवउठनी एकादशी (तुलसी पूजा) की छुट्टी की घोषणा की है. इस साल 12 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को पर्व के दिन सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही अब नागपंचमी में मिलने वाली छुट्टी अब नहीं मिलेगी.

दरअसल, इस साल नागपंचमी के पर्व के लिए सरकारी दफ्तरों में 9 अगस्त 2024 छुट्टी घोषित किया गया था, जिसके बदले में राज्य सरकार ने नागपंचमी के त्यौहार की छुट्टी को परिवर्तित करते हुए देवउठनी एकादशी यानि तुलसी पूजा को छुट्टी घोषित की है.

बता दें, रायपुर शहर और नया रायपुर अटल नगर में स्थित सभी सरकारी दफ्तरों और संस्थाओं के लिए छुट्टी कैलेंडर में यह संशोधन किया गया है.

देखें आदेश की कॉपी:

Social Share

Advertisement