• Chhattisgarh
  • प्रियंका गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक, NEET Scam पर ऐसे उठे सवाल, NTA ने क्या कहा जानिए

प्रियंका गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक, NEET Scam पर ऐसे उठे सवाल, NTA ने क्या कहा जानिए

8 months ago
14

नीट परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद कई परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने अनियमितता व घोटाले के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए (NTA) से स्पष्टीकरण मांग रहे हैं कि एक ही केंद्र के छह छात्रों समेत 67 छात्र कैसे टॉप कर गये. वहीं NTA ने आरोपों को खारिज करते हुए ज्यादा स्कोरिंग के लिए एनसीईआरटी (NCERT) के टेक्स्ट बुक में बदलाव और परीक्षा केंद्रों पर बर्बाद हुए समय के लिए ग्रेस मार्क्स के प्रावधान को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं इस मामले में विपक्ष भी हमलावर दिख रहा है. प्रियंका गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रहे हैं.

खरगे ने क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष (President Indian National Congress) ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि पेपर लीक, धांधली और भ्रष्टाचार NEET समेत कई परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गई हैं. इसकी सीधी ज़िम्मेदारी मोदी सरकार की है. अभ्यार्थियों के लिए भर्ती परीक्षाओं में भाग लेना, फिर अनेकों अनियमितताओं से जूझना, पेपर लीक के चक्रव्यूह में फँसना, उनके भविष्य से खिलवाड़ है. भाजपा (BJP) ने देश के युवाओं को ठगा है. हमारी माँग है कि सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में एक उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए जिससे NEET व अन्य परीक्षाओं में भाग लेने वाले हमारे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को न्याय मिले.

प्रियंका ने कहा- सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है?
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने नीट 2024 के रिजल्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए “जायज शिकायतों के समाधान” के लिए जांच की मांग की है. उन्होंने अपनी साेशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि पहले NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके रिजल्ट में भी स्कैम हुआ है.

प्रियंका ने आगे लिखा कि सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है? छात्र-छात्राओं को NEET परीक्षा के परिणाम में धांधली से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब चाहिए. क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वो जांच कराकर इन वाजिब शिकायतों का निस्तारण करे?

Social Share

Advertisement