• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे 10वीं और 12वीं के छात्र, सरकार ने जारी की अधिसूचना

छत्तीसगढ़ में अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे 10वीं और 12वीं के छात्र, सरकार ने जारी की अधिसूचना

8 months ago
15

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो बार कराने का निर्णय लिया है. इस संंबंध सरकार की ओर से आधिकारिक रूप अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. सत्र 2024-2025 के 10वीं और 12वीं के छात्र इस सुविधा का लाभ मिलेगा, जो पहली परीक्षा में किसी विषय में फेल होने पर दूसरी परीक्षा में बैठकर पास होने की सुविधा ले सकेंगे.

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं छात्रों को दो बार देनी होगी बोर्ड परीक्षा

छ्त्तीसगढ़ परीक्षा बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को बदले नियम के मुताबिक साल में दो बार परीक्षा में बैठना है. प्रथम और द्वितीय बोर्ड परीक्षा के बीच महज तीन महीने का अंतराल रखा गया है. फरवरी-मार्च के बीच होने वाली परीक्षा को प्रथम मुख्य बोर्ड परीक्षा और जून के तीसरे सप्ताह में होने वाली परीक्षा को द्वितीय मुख्य परीक्षा नाम दिया है.

दूसरी परीक्षा में नहीं बैठने के लिए पहली परीक्षा के लिए आवेदन जरूरी

बदले नियम के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को फरवरी-मार्च में प्रथम मुख्य परीक्षा के बाद जून के तीसरे सप्ताह के बाद द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल होना जरूरी है. छात्रों कों दूसरी मुख्य परीक्षा के बैठने के लिए प्रथम मुख्य परीक्षा में आवेदन करना होगा.

प्रथम मुख्य परीक्षा में असफल विषयों में दोबारा परीक्षा दे सकेंगे छात्र 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बदले गए नियम का सार यह है कि प्रथम मुख्य बोर्ड परीक्षा में किसी विषय में फेल हुए छात्र दूसरी परीक्षा में बैठकर अनुत्तीर्ण हुए विषय की दोबारा परीक्षा दे सकेंगे, जिससे उनका साल नहीं खराब नहीं होगा, लेकिन इस सुविधा का लाभ पाने के लिए छात्रों पहली मुख्य परीक्षा में ही आवेदन करना होगा.

सत्र 2024 25 से पूरी तरह से प्रभावित होगा यह नियम

बैक पेपर परीक्षा की तर्ज पर बनाए गए नए नियम के मुताबिक बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को दोबारा मौके मिलेगा और दूसरी मुख्य परीक्षा में छात्र अनुत्तीर्ण हुए विषय में पास होता है, तो उसका साल बच जाएगा. हालांकि यह सुविधा 2023 24 की परीक्षा देने वाले छात्रों को भी देने को लेकर भी चर्चा चल रही है.

Social Share

Advertisement